12.04 लाख रुपए की लागत से होगा गली का निर्माण
होशियारपुर,21 दिसंबर(राजदार टाइम्स): उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड नंबर 10 के शिवालिक एवेन्यू में इंटर लाकिंग टायलों से बनने वाली गली के निर्माण कार्य को शुरु करवाते हुए कहा कि शहर में विकास की रफ्तार धीमी नहीं दी जाएगी। मुख्य मंत्री कैप्टम अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जन सुविधाओं के मद्देनजर प्रदेश में नए आयाम स्थापित कर रही है। मंत्री ने कहा कि 12.04 लाख रुपए की लागत से इलाके में गली का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसको समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। पंजाब सरकार की ओर से हर क्षेत्र के लोगों को एक समान प्राथमिक सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और बहुत से वार्डों में ज्यादातर कार्य मुकम्मल हो चुके हैं। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहर निवासियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने के लिए गलियों नालियों के निर्माण के अलावा कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण, स्कूलों में बुनियादी ढांचे में सुधार, शहर के प्रमुख स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने आदि कई विकास कार्य करवाए गए हैं। इस मौके पर खुशबीर सिंह, डा. विनय ठाकुर, इकबाल सिंह सरोआ, रंजीत सिंह, गुरदेव सिंह, गुरदेव राम, गुरनाम सिंह, बिहारी लाल, राजेश कुमार, बख्शीश सिंह, सुखविंदर सिंह, हर्ष कुमार, राज कुमार, विजय कुमार, सौरभ कुमार, हरजीत सिंह, राजेश शर्मा, हरीश आनंद, एक्सियन नरेश बत्ता, एक्सियन हरप्रीत सिंह, एस.डी.ओ. शांति सरुप आदि भी मौजूद थे। l