होशियारपुर,28 दिसंबर(राजदार टाइम्स): शहर के स्थानीय वार्ड नंबर एक, भवानी नगर वेलफेयर सोसायटी को कम्यूनिटी हाल की मुरम्मल के लिए 4 लाख रुपए की ग्रांट का चैक सौंपते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से विकासशील कार्यों में लगी सोसायटियों को ग्रांट मुहैया करवाई जाएंगी ताकि विकास कार्यों को नए शिखरों पर ले जाया जा सके। उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से हर क्षेत्र में बेहतरीन विकास करवाया जा रहा है व लोगों के सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है। लोक सेवा को समर्पित संस्थाओं व सोसायटियों का सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में अहम योगदान होता है व पंजाब सरकार इन संस्थाओं की हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने सोसायटी सदस्यों व इलाका निवासियों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी जरुरत पडऩे पर उनकी बनती मदद की जाएगी। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, सुदर्शन धीर, बलविंदर बिंदी, मनमोहन सिंह कपूर, हरीश आनंद, जतिंदर पुरी, बलदेव राज, मंदीप शर्मा, रजनी डडवाल, रमेश डडवाल, अश्वनी शर्मा आदि मौजूद थे।