पंजाब को थी दहलाने की बड़ी साजिश, पुलिस ने किया विफल
अमृतसर,(राजदार टाइम्स)
: पंजाब पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए दोनों आतंकियों को घरिंदा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अनुसार पकड़े गए आतंकवादियों के कब्जे से 2 हथगोले, एक पिस्टल (9 मिमी) सहित हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कथित तौर पर ब्रिटेन स्थित आतंकवादी ईकाई से जुड़े थे और पंजाब में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

चण्ड़ीगढ़ में डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार यूके स्थित आतंकवादी गुरप्रीत सिंह खालसा उर्फ गुरप्रीत के निर्देश पर काम कर रहे दोनों आतंकियों को अमृतसर से पकड़ा गया है। इन्हें सीमा पार से आए हथियारों की खेप को लाने के लिए भेजा गया था। यह खेप कुछ दिन पहले अटारी-झाबल रोड के आसपास के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचाई गई थी। गुरप्रीत सिंह खालसा लुधियाना के शिंगार बम धमाके के मामले में शामिल रहा है। डीजीपी ने बताया कि पाक की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और विदेशों में बैठे आतंकी पंजाब में माहौल खराब करने की योजना बना रहे हैं। पंजाब पुलिस ने सीमाओं पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। विशेष सुरक्षा चौकियां स्थापित की गईं हैं और 24 घंटे गश्त तेज की गई है। ऐसे ही एक नाके पर 15-16 अगस्त की मध्यरात्रि में चेकिंग के दौरान पीएस घरिंडा (अमृतसर-ग्रामीण) में पुलिस कर्मियों ने दो बाइक सवारों को रोका। पूछताछ में वह सकपका गए। पुलिस ने अमृतपाल सिंह पुत्र करनैल सिंह से 1 पिस्टल (9 मिमी), 1 मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बाइक अमृतसर का सुल्तानविंड निवासी सैमी पुत्र राजिंदर सिंह चला रहा था। इन दोनों से कुल मिलाकर 2 हथगोले, 2 पिस्तौल (9 मिमी), 4 मैगजीन और 20 गोलियां जब्त की गई हैंं। अभी एक दिन पहले ही स्वतंत्रता दिवस से पूर्व भी अमृतसर में हैंड ग्रेनेड व आरडीएक्स बरामद हुआ था। यह अमृतसर के पाश क्षेत्र रंजीत एवेन्यू के डी ब्लाक में बरामद हुआ था। यहीं से कुछ दूरी पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करना था। बम निरोधक दस्ते ने पूरी एहतियात के साथ ग्रेनेड को कब्जे में लिया और दोबुर्जी के पास खाली मैदान में उसे डिफ्यूज किया।