पंजाब में भी ऑक्सीजन की कमी से मचने लगी हाहाकार
अमृतसर,(राजदार टाइम्स):
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पंजाब में भी ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचना शुरू हो गया है। शहर में स्थित नीलकंठ अस्पताल में आज सुबह ऑक्सीजन की कमी से छह लोगों की मृत्यु होने का समाचार है। अपने परिजनों की मृत्यु की सूचने मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुँच गए और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर रोष प्रक्ट करते हुए भड़ास निकाली। मौके पर मौजूद एक मरीज के रिश्तेदार विक्की ने बताया कि उनकी सास कोरोना से संक्रमित थी। डॉक्टरों ने कल ही उनसे साइन करवा दिए थे। कागज पर लिखा था कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है और यदि इसकी कमी की वजह से मरीज को नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।
नीलकंठ अस्पताल के एमडी सुनील देवगन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित बना रहा है, लेकिन निजी अस्पतालों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उनके पास ऑक्सीजन का स्टाक नहीं है। वह मरीज को यहां दाखिल करने से इन्कार कर रहे हैं, लेकिन मरीज जब जिद पर अड़ जाता है तो उन्हें उनसे लिखित में लेते हैं कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोई हादसा हुआ तो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा।