पठानकोट,(राज चौधरी राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी की ओर से रविवार को एक जनसभा मोहल्ला मीरपुर कालोनी में आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर अपनी हाजिरी लगवाई। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के पठानकोट प्रत्याशी विभूति शर्मा ने कहा कि कांग्रेश के विधायक अमित विज ने सिर्फ और सिर्फ पिछले साल में अपना विकास किया है। उन्होंने पठानकोट में विकास के नाम पर बड़ी लूट की है तथा शहर के विकास के लिए आए धनराशि को खुदबुर्द किया है। विज के कार्यकाल के दौरान पठानकोट में गुंडागर्दी को भी बल मिला है। उन्होंने ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आते ही पठानकोट सहित पूरे पंजाब में लोगों को अच्छा शासन मिलेगा। इस मौके पर ब्राम्हण सभा के प्रधान अश्वनी शर्मा,राज कुमार शर्मा,वरुण कोहली, बैजनाथ कौशल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।