ठा.प्रदीप कटोच के अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब अध्यक्ष मनोनीत होने पर हुआ स्वागत
पंजाब के विऊिन्न शहरों की सबाओं के प्रतिनिधि पहुँचे विशेष रूप से
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पंजाब की विभिन्न राजपूत संभाओं की एक विशेष बैठक यहां पर एक नीजि पैलेस में हुई। बैठक में ठा.प्रदीप कटोच को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब अध्यक्ष मनोनीत होने पर स्वागत किया गया तथा पंजाब के राजपूत भाईचारे ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। ठा.प्रदीप कटोच को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब अध्यक्ष मनोनीत होने पर राजपूत समाज में खुशी की लहर पाई जा रही है। क्योंकि ठाकुर कटोच ने अपने जीवन का अधिकाश समय राजपूत समाज की भलाई के लिए व समाज की समास्याओं के निदान के लिए लगाया है। बैठक में पंजाब की भिन्न भिन्न स्थानों की राजपूत सभाओ के प्रतिनिधि मुबारकबाद देने के लिए पहुँचे हुए थे। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि सभी सभाए एक मंच इकट्ठे हो कर अपने हक्कों की लड़ाई लड़े। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के युवाओं में भारी जोश है, वही बड़ो के मार्ग दर्शन से समाज किसी भी बड़ी से बड़ी लड़ाई को जीत सकता है। आने वाले दिनों में राजपूत समाज की तरफ से बड़े निर्णय सभी के सहयोग से लिए जाएंगे। बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब अध्यक्ष ठा.प्रदीप कटोच ने सभी संगठनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें इतना सम्मान देने के लिए समाज के सभी सम्मानिय लोगों का वह तेहे दिल से आभार व्यक्त करते है तथा वह प्रयास करेंगे की वह समाज की उम्मीदों पर खरा उतरें। बैठक में मंच संचालन की भूमिका समाज के वरिष्ठ नेता संदीप मिन्हास ने बाखूबी निभाई। इस समय पर संदीप मिन्हास, ठाकुर संग्राम सिंह, राज्य महासचिव राकेश राणा, बिक्रम ठाकुर, जगदीश मिन्हास, बलबीर सिंह, शशीपाल सिंह, राज कुमार राजू, रणवीर सिंह, कपिल ठाकुर, रणजीत सिंह, सोमराज सिंह, अंकित राणा, अनिल पठानिया, गौरव मिन्हास, अमित राणा, राजपूत सभा लुधियाना से सोनी राणा, आशोक जस्रोटिया, मंदीप सिंह, डि़ंपल, राजपूत सभा हरियाणा भूँगा से विनोद ठाकुर, मुकेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, हैपी ठाकुर, राजेश ठाकुर, अमन ठाकुर, संदीप मिन्हास काहनोवाल, निखिल, केवल ठाकुर, सुभाष राणा, विवेक कटोच, सुरज सिंह, सुभम सिंह, पारस ठाकुर, सोनू राजपूत, अर्थपाल सिंह, राहुल ठाकुर, सुखदेव सिंह के अलावा भारी संख्या में राजपूत समाज के लोग भी उपस्थित हुए।