दसूहा,7 दिसंबर(राजदार टाइम्स): विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा ने नगर कौंसिल के अन्र्तगत आने वाले शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगवाने का शुभारंभ माता रानी चौंक में एलईडी लाइटें लगाकर किया। यह लाईटे सरकार की तरफ से निर्धारित की गई वाइट पालेकर टैकनालजी द्वारा करवाया गया है। शहर में साढे 4 करोड़ रुपये के विकास कार्य केके अलावा यह एलईडी लाइटों का कार्य विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा की सख्त मेहनत का नतीजा है। इन लाइटों के साथ नगर कौंसिल के ऊपर पडने वाला बिजली के बिलों का भार 40 से 60 प्रतिशत तक कम हो जाएगा क्योंकि कंपनी की तरफ से इन लाइटों के साथ तारों को बदलने का काम भी किया जाएगा। शहर में लगभग 16 हजार एलईडी प्वाइंटों को कनेक्ट किया जाएगा जोकि सभी वार्डों में लगाई जाएंगी। इसके शहर के मुख्य चौराहों पर हाई मास्क की लाइटों को एलईडी लाइटों में कन्वर्ट किया जाएगा। यह पूरी सुविधा जल्द से जल्द शहर निवासियों को मुहैया करवाई जाएगी। इस समय पर नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी मदन सिंह, ललित सरोच पिंकू, नरिन्द्र कुमार टप्पू, सरपंच विनोद सिंह, गोपाल सिंह, भोलू शर्मा, दिपक शर्मा, सुच्चा सिंह के अलावा भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।