खन्ना ने दी बधाई, किया सम्मानित
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने अनिल कोहली को नैश्नल लेबर कोआप्रेटिव फैडरेशन ऑफ इंडिया के डायरैक्टर बनने पर उन्हें बधाई दी। खन्ना ने कहा कि अनिल कोहली की नियुक्ती से फैडरेशन की गतिविधियों को नई गति मिलेगी। अनिल कोहली की राष्ट्रीय स्तर पर यह नियुक्ति होशियारपुर का मान बढ़ा है। उन्हें पूरी आशा है कि अनिल कोहली अपनी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और लगन से निभाएंगे। अनिल कोहली ने कहा कि जो उन्हें जिम्मेदारी मिली है, उसे वे पूरी तनदेही से निभाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे। खन्ना ने अनिल कोहली को इस नियुक्ति के लिए सम्मानित भी किया। तत्पश्चात फैडरेशन के पदाधिकारीयों तथा गणमान्यों ने खन्ना को भी जनता के प्रती सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर लेबर फैडरेशन पंजाब के पूर्व चेयरमैन अनिल शर्मा, फैडरेशन के पूर्व जिला चेयरमैन नरेन्द्र बब्बू, योगेश कुमरा, सुनील वालिया, सुरेश गुप्ता, अश्विनी कुमार, राकेश कुमार कुमरा एडवोकेट, जतिंदर कुमार लल्ली, चमल कोहली, राजेश गुप्ता, पं.अशोक शर्मा, रमेश कुमार, शिवम कोहली, रिशभ कोहली, कार्तिक खोसला, सामंत आनंद, सुबोध ऐरी तथा योगेश बहल आदि उपस्थित थे।