इस विषय पर विद्या मंदिर सी.सै स्कूल में खन्ना द्वारा बैठक का आयोजन

होशियारपुर,26 दिसम्बर(राजदार टाइम्स): इंडियन रैडक्रस सोसायटी के वाईस चेयरमैन व भाजपा हिमाचल प्रदेश अविनाश राय खन्ना ने अकेले जीवन व्यतीत कर रहे बुजुर्गों के प्रति समाज का दायित्व विषय पर स्थानीय विद्या मंदिर सी.सै स्कूल में अध्यापकों व छात्रों के साथ बैठक की। खन्ना ने कहा कि समाज में अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल करना हमारा सामाजिक दायित्व है। उन्होंने ऐसे बुजुर्गो की मदद के लिए एक एन.जी.ओ के माध्यम से राष्ट्रव्यापी योजना पर कार्य करना आरंभ किया है। इस विषय पर एक वीडियो अपील भी जारी की गई है। जिसे कुछ दिनों में ही 85 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम समाज में एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे बुजुर्गों को चिन्हित किया जाए। चिन्हित करने के पश्चात विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से उन्हें जीवन के अंतिम पड़ाव में पेश आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए उनकी मदद करनी होगी। खन्ना ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को भी इस विषय पर छात्रों में जागृति लानी होगी। विद्यामंदिर संस्थान के अध्यक्ष अनुराग सूद ने कहा कि संस्थान के अध्यापक सभी छात्रों के साथ खन्ना द्वारा जारी वीडियो अपील को शेयर कर चुके हैं और छात्र भी इस विषय पर कार्य करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षा संस्थानों को इस पावन कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर रवि मेहता, मलकीत कुमार, जतिंदर सूद, डा. श्रीकांत त्रिवेदी, इंन्द्रमोहन शर्मा, हर्षविंदर सिंह, मनीषा जोशी, कमलेश शर्मा, मनमोहन शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित संस्थान के समूह अध्यापक व छात्र भी मौजूद थे।

Previous articleਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟਰੇਟ ਵਲੋਂ ਸ਼ੋਰ ਪ੍ਰਦੂਸ਼ਣ ਨੂੰ ਕੰਟਰੋਲ ਕਰਨ ਲਈ ਪਾਬੰਦੀ ਦਾ ਹੁਕਮ ਜਾਰੀ
Next articleभारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई का जन्मदिवस मनाया मंडल भाजपा ने मनकोटिया फार्म में