होशियारपुर की टीम ने उपकप्तान निरंका, अंजली सिमर के आल राउंडर प्रदर्शन की बदौलत बठिंडा को 3 विकेट से हराया
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 वूमैन इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामैंट में जिला होशियारपुर की टीम ने कप्तान सुरभि व उपकप्तान निरंका के नेतृत्व में खेलते हुए बठिंडा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रचा है। इस शानदार जीत के लिए टीम को बधाई देते हुए सचिव डा.रमन घई ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मैच होशियारपुर और बठिंडा की टीम के बीच खेला गया। बठिंडा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 खिलाडिय़ों के नुकसान पर 123 रन बनाए। जिसमें रिया राठौड़ ने 18, अर्षदीप कौर ने 15, नेतन्या ने 14 रन का योगदान दिया। होशियारपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उपकप्तान निरंका व अंजली सिमर ने 2-2 खिलाडिय़ों को तथा सुरभि ने एक खिलाड़ी को आउट करने का श्रेय प्राप्त किया। 124 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैदान में उतरी होशियारपुर की टीम ने 35.5 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसमें उपकप्तान निरंका ने 35, अंजली सिमर ने 30, सुरभि ने 10 तथा सुहाना 13 व हिया शर्मा ने 2 नाबाद रन बनाकर टीम को विजयीश्री का ताज पहनाया। डा. घई ने बताया कि बठिंडा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए महक शर्मा ने 3 विकेट लिए। डा. घई ने कहा कि अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इस जीत के साथ ही इतिहास की रचना की है और अपने खेल कौशल से सिद्ध कर दिया है कि क्रिकेट के क्षेत्र में आज लड़कियां किसी से कम नहीं हैं और होशियारपुर की टीम जिस प्रकार से अपना वर्चस्व स्थापित कर रही है उससे इन सभी का एवं होशियारपुर में क्रिकेट का भविष्य और उज्जवल है। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल मैच 1 मई को होशियारपुर में लुधियाना की टीम के साथ खेला जाएगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला व चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव ने टीम को इत ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए आगे खेले जाने मैच के लिए भी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वूमैन कोच दविंदर कौर, जिला ट्रेनर व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप धामी, कोच दलजीत इंजी, कोच दलजीत धीमान, आशीष घई, करण सैनी, बलविंदर निक्कू व करण शर्मा आदि मौजूद थे।