दसूहा,(राजदार टाइम्स): जगदीश चन्द्र डीएवी कॉलेज में छात्र संगठन का गठन किया गया। जिसमें अंकुश थियाड़ा को कॉलेज छात्र संगठन का अध्यक्ष बनाया गया। जानकारी अनुसार पीएसएसयू पार्टी की एक बैठक हुई। जिसमें कॉलेज के छात्रों ने बारी संख्या में हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से अंकुछ थियाड़ा को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जतिन शर्मा, सचिव जसकर्ण धामी को बनाया गया। बैठक में प्रींस संधू, गैरी हिंद, गरीश सोनी, हरमन रंधावा के अलावा भारी संख्या में कॉलेज के छात्र उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष अंकुश थियाड़ा ने कहा कि वह सभी साथियों का तेहे दिल से अभारी हैं, जिन्होंने उन पर विशवास कर उन्हें यह पद दिया हैं। उन्होंने कहा कि वह छात्रों को पेश आ रही समस्याओं को कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।