दिल्ली,2 दिसंबर(राजदार टाइम्स): केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि बृहस्पतिवार को किसान संगठनों के साथ बैठक होगी। बैठक में किसानों के मुद्दों को हल करने की कोशिश की जाएगी। किसान नेताओं के साथ करेंगे चर्चा, मुद्दों को हल करने की कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कभी कानून का हिस्सा नहीं रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि यह किसानों को दिया जाए, उन्हें लाभ मिल रहा है। यूपीए की तुलना में एनडीए सरकार में डबल खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि एमएसपी के लिए नियमित प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया है और आगे भी जारी रहेगा।

Previous articleकोविड से संबंधित नऐ निर्देशों को लागू किया जाये : नवजोत सिंह माहल
Next articleकैप्टन साहब पंजाब के लोग पूछ रहे हैं कि आपने इन कृषि बिलों को क्यों नहीं रोका : अरविंद केजरीवाल