प्रधानमंत्री ने की थी सांसद से किसानों को अपील
दिल्ली,(राजदार टाइम्स):
सांसद में देशम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील तथा बातचीत के लिए निमंत्रण देने के बाद किसान संगठन भी आगे आऐ हैं। किसानों ने कहा है कि सरकार बातचीत के अगले दौर की तारीख तय करे। हालांकि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेताओं ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। जिसमें उन्होंने देश में आंदोलनजीवियों की एक नई जमात पैदा होने की बात कही है। किसान नेताओं का कहना है कि लोकतंत्र में आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाचार एजेंसी के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य किसान नेता ने कहा कि वह लोग अगले दौर की बातचीत के लिए तैयार हैं। केंद्र सरकार को बैठक की तारीख और समय बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने बातचीत से कभी भी इनकार नहीं किया। सरकार ने उनको जब भी बातचीत के लिए बुलाया है, उन लोगों ने बात की है। वह भविष्य में भी सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।