बागपत,(विवेक जैन, राजदार टाइम्स): भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर के गोल्डन गेट पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी उपस्थित हुए। जबकि बागपत विधायक योगेश धामा व छपरोली विधायक के प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने अतिथि के रूप में शिरकत की। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ऐसे नव उद्यमियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिन्होंने स्टार्टअप, स्टैंडअप व मुद्रा लोन जैसी अनेकों योजनाओं से अपने रोजगार स्थापित किए हैं। आजमपुर मूलसम निवासी सुकेन्द्र चौधरी समेत कई युवा उद्यमियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुकेन्द्र चौधरी भट्टा कारोबारी हैं और वह तकरीबन डेढ़ सौ से भी ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं। मुख्य वक्ता देवेंद्र चौधरी ने युवा उद्यमियों से कहा कि उन्हें सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए और रोजगार उत्पन्न करने चाहिए। ऐसा करने से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकेगा। व्यवस्था प्रमुख का दायित्व जिला महामंत्री प्रभात गुर्जर ने निभाया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल व संचालन युवा मोर्चा के जिला संयोजक डॉ.विनय त्यागी ने किया। इस समय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोहित चौधरी, अर्जुन सिंह, तुषार सिरोही, प्रभात सिंह आदि थे।