दिल्ली,(राजदार टाइम्स): भाजपा के उच्चपद सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार होशियारपुर से पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा एक बार फिर से एसी कमिश्न का राष्ट्रीय चेयरमैन बनाया जा रहा है। गौर हो कि विधान सभा चुनावों से ठीक पहले विजय सांपला ने एसी कमिश्न के राष्ट्रीय चेयरमैन पद से त्याग पत्र दे कर पंजाब की फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, मगर वह चुनाव हार गए थे। अब एक बार फिर से उन्हें एसी कमिश्न के राष्ट्रीय चेयरमैन बनाया जा रहा है।