दिल्ली,19 दिसंबर(राजदार टाइम्स): भारत का कोरोना रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अधिक 95.46 फीसद है। भारत दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है, जोकि 1.45 प्रतिशत है। भारत में 16 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। यह शब्द आज शनिवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 22वीं आयोजित बैठक दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहे। उन्होंने कहा कि देश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पहुंच गई वहीं। लेकिन लोगों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। स्वदेशी वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है और हमारे पास 30 करोड़ लोगों को टीकाकरण की क्षमता होगी। उन्होंने बताया कि हमारे वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञ वैक्सीन बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में जीनोम अनुक्रमण और कोरोना वायरस आइसोलेशन और स्वदेशी टीका विकसीत किया गया है जोकि अगामी 6 से 7 महीने के अंदर भारत में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने में समर्थ होगा।