देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,554 नए मामले आए हैं. यहां पर कोरोना के कुल 80,699 केस हो गए हैं और 4,689 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.
- मुंबई और दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर
- दिल्ली में कोरोना के 2,373 नए केस सामने आए
देश में कोरोना के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है. दो बड़े शहर दिल्ली और मुंबई में इस महामारी ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. यहां पर कोरोना के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,373 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 61 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राजधानी में मामले बढ़कर 92,175 हो गए हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 2,864 हो गई है.वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,554 नए मामले आए हैं. यहां पर कोरोना के कुल 80,699 केस हो गए हैं और 4,689 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.
दिल्ली में अब तक 5,72,530 टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 20,822 टेस्ट हुए. इस दौरान 10,978 RTPCR और 9844 एंटीजन टेस्ट किए गए. राजधानी में 16,129 लोग होम आइसोलेशन में हैं. यहां पर 26,304 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में 63,007 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3,015 मरीज ठीक हुए हैं.