दिल्ली,28 दिसंबर(राजदार टाइम्स): कुछ राज्यों ने जनवरी से कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के क्लास शुरू करने की तैयारी है। कोरोना महामारी की वजह से देश भर में स्कूलों को बंद किया गया था। वहीं कुछ राज्यों ने कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने के साथ ही स्कूल खोल दिए थे, लेकिन कुछ राज्य स्कूल को खोलने के पक्ष में नहीं हैं। बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है तो, वहीं दिल्ली सरकार जब तक कोरोना का टीका नहीं आ जाता, उस समय तक स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह चुके हैं कि जिस समय तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती, उस समय तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे। उधर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गत दिनों कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की और इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी किए। प्रशासन ने कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज, उच्च शिक्षण संस्थान, आंगनवाड़ी केंद्र सहित आदि 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।