दिल्ली,(राजदार टाइम्स): किसानों द्वारा निकाली जा रही गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान 26 जनवरी के बजाय किसी और दिन को चुन सकते थे। लेकिन अब उन्होंने घोषणा कर दी है। शांतिपूर्वक ट्रैक्टर रैली आयोजित करना किसानों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसान और कृषि दोनों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 6 वर्षों में किसान की आमदनी बढ़ाने, खेती को नई तकनीक से जुडऩे के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं और प्रयास किए गए हैं। एमएसपी को डेढ़ गुना करने का काम भी पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान को उसके उत्पादन का सही दाम मिल सके, किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित हो सके। इसलिए जहां कानून बनाने की आवश्यकता थी, वहां कानून बनाए गए और जहां कानून में बदलाव की आवश्यकता थी। वहां कानून में बदलाव भी किए गए। इसके पीछे सरकार और प्रधानमंत्री की नीयत साफ हैं।

Previous articleग्रीन टैक्स लगाया जाएगा प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों पर
Next article72वां गणतंत्र दिवस