दिल्ली,28 दिसंबर(राजदार टाइम्स): एक बार फिर से केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर दिन बुधवार को दोपहर दो बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों को बैठक के लिए बुलाया है। इस बात की जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने ट्वीट करके दी। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदर्शनकारी किसानों से अहम चर्चा होने की संभावना है। याद रहे कि पहले भी देश के 25 किसान संगठनों के नेता और प्रतिनिधियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात की थी तथा उन्हें नए कृषि कानून के समर्थन में पत्र सौंपा था। उन्होंने बताया कि आज देश भर से आये विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने नए कृषि सुधार बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया और कहा कि ये सभी बिल किसानों के हित में हैं। कृषि मंत्री तोमर ने बताया कि किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया। 

Previous articleसुमन लता व अमीततोश कालिया ने की मां गंगा जी आरती
Next articleजनवरी से खुल रहे हैं स्कूल