सरकार द्वारा बातचीत की अपील को ठुकराया किसानों ने
दिल्ली,29 नवंबर(राजदार टाइम्स): केन्द्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली सीमा पर डटे किसान संगठनों ने सरकार द्वारा बातचीत की अपील को ठुकरा दिया है। किसानों ने एक दिसंबर से सभी राज्यों में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। विरोध कर रहे किसान संगठनों के संयुक्त मंच अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि सरकार को उच्च स्तर पर किसानों से बातचीत करनी चाहिए। समिति ने कहा कि किसानों ने एक दिसंबर से सभी राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन जारी है। रविवार को मीटिंग के बाद किसान संगठनों ने बुराड़ी जाने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि सरकार हमसे बिना शर्त बात करे। इसके साथ ही किसानों ने चेतावनी दी कि अब पांच हाईवे पर धरना देकर दिल्ली की घेराबंदी की जाएगी।
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने बातचीत के लिए कंडीशन लगा दी है। ऐसे में वह बुराड़ी के मैदान में नहीं जाएंगे। उन्हें पता लगा है कि वह मैदान नहीं है, ओपन जेल है।

Previous articleश्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व म अवसर पर ३० नवंबर को जिले के सभी सेवा केंद्र रहेंगे बंद
Next articleदिल्ली की घेराबंदी के लिए 5 रास्तों पर देंगे धरने किसान