दिल्ली,5 दिसंबर(राजदार टाइम्स): किसानों ने कहा कि आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, सिर्फ कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी। सभी संगठनों ने फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है। विज्ञान भवन में चल रही मीटिंग में 40 किसान शामिल हैं। लंच ब्रेक में किसानों ने आज भी सरकारी खाना नहीं, बल्कि अपना लाया हुआ खाना खाया। इससे पहले गुरुवार की मीटिंग में भी किसान खाना साथ ले गए थे। सरकार की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश किसानों से बात कर रहे हैं। किसानों ने कहा है कि अब और बातचीत नहीं चाहते, बल्कि भरोसे और समाधान की जरूरत है।