दातारपुर,(एसपी शर्मा राजदार टाइम्स): नजदीक के गांव गग्गड़ में युवा क्लब के तत्वावधान में शुरू हुई। फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर समाज सेवी एवं अंतर्राष्ट्रीय पहलवान निर्मल सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पहलवान निर्मल सिंह ने खिलाडिय़ों को कहा कि खेलों में भाग लेने से तन और मन स्वस्थ होते हैं और जीवन में अनुशासन की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्र का भविष्य है और स्वस्थ युवा वर्ग ही सही सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं। युवाओं को नशों से दूर रहना चाहिए और अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। निर्मल सिंह ने क्लब को 51 सौ रूपए नक्द ईनाम भी दिए। क्लब के अध्यक्ष मनु ने बताया कि विजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 17 हजार रुपए भेंट किए जाएंगे। इस समय पर मन्नु, गोल्डी, हर्ष, शक्ति सिंह आदि भी मौजूद थे।

Previous articleनेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस पर कुमार आडिटोरियम का किया उद्घघाटन : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
Next articleदिव्यांगों की सेवा सबसे बड़ी सेवा : राहुल धीमान