चंम्बा,(खेम राणा): हिमाचल प्रदेश कुश्ती महासंघ के द्वारा गत दिनों राज्यस्तरीय कैडिट एवम जूनियर प्रतियोगिता जिला बिलासपुर के पनोल में करवाई गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश के लगभग 2 सौ से ज्यादा पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय ने बताया कि राज्य जूनियर की तरफ से सब जूनियर के लाहुल और किन्नौर के प्रतियोगियों को छोड़ कर 10 जिलों के युवा पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 80 किलोग्राम भार वर्ग में पहला स्थान, गोल्ड मैडल विजेता बिलासपुर के निशांत रहे तथा उपविजेता राजीव ठाकुर चंम्बा ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। जिला चंम्बा के युवा पहलवान राजीव ठाकुर उर्फ सचिन, सच्चु ने प्रतियोगिया में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। राज्य कैडर पर बढिय़ा प्रदर्शन करने पर तथा सिल्वर मैडल प्राप्त करने वाले राजीव ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, गुरु तथा अपने माता-पिता को दिया। राजीव ठाकुर ने कहा की वह आने वाले समय में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगा और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होगा तथा स्वर्ण पदक लाने का प्रयास करेगा। राजीव ठाकुर जिला चंम्बा के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनकर उभरेगा। जिस से युवा प्रेरित होकर नशे के जाल से छूट कर देश सेवा राष्ट्र के निर्माण की ओर अग्रसर होंगे और जिला का नाम विश्व पटल पर लाएंगे।