इंसानियत के धर्म को सभी धर्मों से ऊपर मानने वाले जैन हिन्दू और मुस्लिम त्यौहारों को मनाते है बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मिलकर
त्यौहारों की खुशियों को मानते है परमेश्वर का दिया अनमोल उपहार
हाजी यासीन और नवाब अहमद हमीद द्वारा हिन्दू धर्म के मंदिर के लिए दान की गयी लाखों रूपये कीमत की जमीन की खबर को जन-जन तक पहुॅचाने में निभायी महत्वपूर्ण भूमिका
बागपत,(विवेक जैन): उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को बागपत में साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल माना जाता है। विपुल जैन इंसानियत के धर्म को सभी धर्मो से ऊपर मानते है। वह हिन्दू-मुस्लिम धर्मों के त्यौहारों को मिल-जुलकर मनाते है और इन त्यौहारों की खुशियों को परमेश्वर का दिया अनमोल उपहार मानते है। जैन का मानना है कि हर धर्म का व्यक्ति अपने लिए, अपने बच्चों और देश के अच्छे भविष्य के लिए कार्य करना चाहता है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व लोगों को धर्मो-जातियों के नाम पर लड़ाकर अपने स्वार्थ के लिए कार्य करते है।
प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी यासीन ने लाखों रूपये की जमीन हिन्दू धर्म के मंदिर के लिए दान की, लेकिन इस बात को समाज को नही बताया गया। इसी प्रकार बागपत के नवाब अहमद हमीद ने हिन्दू धर्म के मन्दिर के लिए जमीन का दान किया, लेकिन समाज को इस बारे में किसी ने नही बताया। इस सब में खास बात ये थी कि इन लोगों ने नि:स्वार्थ भाव से दान किया था, इसलिए उसका प्रचार नही किया। जब विपुल जैन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने विभिन्न अखबारों के माध्यम से इस बात को जन-जन तक पहुॅचाया। विपुल जैन उन सभी अखबारों का शुक्रिया अदा करते है, जिन्होंने मुस्लिम समाज के इस नेक कार्य को प्रमुखता से प्रकाशित किया।
कुछ लोगों द्वारा वर्तमान विधानसभा चुनाव 2022 में दुष्प्रचार के जरिये बागपत के नवाब खानदान को बदनाम कर हिन्दू-मुस्लिमों में नफरत फैलाने की कोशिश की। विपुल जैन और प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ.केके शर्मा ने नवाब खानदान के विरूद्ध किये जा रहे दुष्प्रचार से पर्दा उठाया और विभिन्न समाचारों पत्रों में सच्चाई को प्रकाशित कर साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल पेश की। देश को आजाद कराने में हर धर्म के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और हमें एक दूसरे का आदर व सम्मान करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में प्रसिद्ध समाजसेवी मास्टर सत्तार अहमद बसौद, प्रधान डॉ.जाकिर हसन रटौल, रॉयल हैल्पलाइफ संस्था के चैयरमेन नौशाद मलिक बड़ौत, समीर अहमद बसौद, गुलिस्ता मुमताज पांची जैसे अनेकों लोगों की प्रशंसा की जो अपने धर्म का अनुसरण करते हुए नेक कार्य कर रहे है और देश में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने ओर देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।