धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करने के लिये किया गया वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित
बॉलीवुड़ एक्ट्रेस पायल वाधवा, मिस ग्लैमर इंड़िया कृपा राज, मिस्टर ग्लैमर इंड़िया दिल्ली विजय ठाकुर ने की कार्यक्रम में शिरकत
मेरठ,(विवेक जैन)
: सेवन इलेवन होटल में एमएल फिल्म प्रोड़क्शन द्वारा आयोजित एक शानदार और भव्य कार्यक्रम में बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को यूपी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान देश के मशहूर सेलिब्रिटी एवं बिग बॉस विनर आशुतोष कौशिक ने प्रदान किया। आशुतोष इंडियन रियलिटी शो एमटीवी रोडीज के विजेता भी है। आशुतोष कौशिक कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप आमंत्रित किये गये थे। विपुल जैन को यह पुरस्कार धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिये प्रदान किया गया। जैन उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित पत्रकार है और कई स्टेट और नेशनल अवार्डों से सम्मानित किये जा चुके है। कार्यक्रम के आयोजक प्रबंधक रोहित कुमार लिसाड़ी ने कार्यक्रम में आये सभी सेलिब्रिटी और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मषहूर बॉलीवुड़ एक्ट्रेस पायल वाधवा, मिस ग्लैमर इंड़िया कृपा राज, मिस्टर ग्लैमर इंड़िया दिल्ली विजय ठाकुर जैसी सेलीब्रिटी सहित अनेकों मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर माही वर्मा और शिवानी शर्मा द्वारा किया गया।