अलका लांबा को भी नोटिस, 26 अप्रैल को किया तलब, रोपड़ में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
गाजियाबाद/दिल्ली,(राजदार टाइम्स):
रोपड़ पुलिस ने बुधवार को कुमार विश्वास और दिल्ली में कांग्रेस नेता अलका लांबा को नोटिस दिया। पुलिस ने दोनों को 26 अप्रैल को रूपनगर सदर थाने में पूछताछ के लिए तलब किया है। बुधवार को सुबह के समय 12 अप्रैल को पंजाब के रोपड़ सदर थाने में दर्ज एक मामले में पंजाब पुलिस प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित आवास पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस की यह टीम समन देने पहुंची थी। गत 12 अप्रैल को रोपड़ सदर थाने में 153, 153ए, 323, 341, 506, 120बी और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अब इस केस में कुमार विश्वास को जांच में शामिल होने और सबूत पेश करने को कहा है।

कांग्रेसी नेता अलका लांबा के घर भी पहुंची पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस आप की पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर भी पहुंची। यह जानकारी अलका लांबा ने खुद अपने ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा, पंजाब पुलिस मेरे घर पहुंच चुकी है। इससे पहले जब पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर पहुंची थी, तब भी अलका ने एक ट्वीट कर लिखा था कि अब समझ आ रहा कि आप को पुलिस क्यों चाहिए।

रोपड़ पुलिस ने कहा
रोपड़ के एसपी हरबीर सिंह अटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के पास एक व्यक्ति ने शिकायत दी है कि वह रोपड़ के क्षेत्र में घूम रहा था तो कुछ लोगो ने उसे रोककर आम आदमी पार्टी को खालिस्तान समर्थक बताया और नारेबाजी की। शिकायर्ता ने कहा कि यह तब शुरू हुआ जब कुमार विश्वास ने वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी को खालिस्तान समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस कुमार विश्वास के घर छापा मारने नहीं, बल्कि समन देने पहुंची थी। यदि वह इस मामले में अपना पक्ष रखना चाहते है तो वह रोपड़ आकर बता सकते है। पुलिस के मुताबिक कुमार विश्वास को अपने आरोपों के पक्ष में सबूत पेश करने के लिए नोटिस दिया गया है। तथ्य व कानून के तहत मामले की जांच की जा रही है।

यह कहा शिकायतकर्ता ने
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह आम आदमी पार्टी के अपने समर्थकों के साथ लोगों की शिकायत निवारण के लिए गांवों में घूम रहा था तो कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने उन्हें रोक लिया और खालिस्तानी कहा। इसके बाद इस तरह की घटनाएं नियमित रूप से होती रही हैं। यह सब उस समय शुरू हुआ, जब कुमार विश्वास ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ न्यूज चैनलों/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलगाववादी तत्वों के साथ आप के संबंध का आरोप लगाते हुए भडक़ाऊ बयान दिया। इस बयान और वीडियो के परिणामस्वरूप पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल में गड़बड़ी की आशंका है।

Previous articleतीन सौ यूनिट फ्री बिजली तो क्या देनी, लोगों को पैसे दे कर भी नहीं मिल रही बिजली: जंगी लाल महाजन
Next articleलुधियाना के टिब्बा रोड पर झुग्गी में आग लगने से 7 लोग जले जिंदा