एडवोकेट अवनीश नायक राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष नियुक्त
ग्रेटर नोएडा,(राजदार टाइम्स):
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की एक बैठक ग्रेटर नोएडा में हुई। बैठक में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राज्य अध्यक्ष डॉक्टर रंजीत राघव विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ में प्रांत के मंत्री प्रदीप चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सालवान, जिला उपाध्यक्ष भूदेव चौधरी आदि भी उपस्थित हुए। बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल का जिलाध्यक्ष एडवोकेट अवनीश नायक को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार से ही नगर अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा सुमित भाटी को नियुक्त किया गया। बैठक में अवनीश नायक के साथ लगभग 50 लोगों ने राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की। इस बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक मेजर कुंवर सुरेश राणा ने की। इस समय पर मुनीष राठौर, शुभम शर्मा, कृष्णदीप मिश्रा, सोनू, राजीव अग्रवाल, मोहित, मावी, मिंटू कुमार, गौरव शर्मा, पुनीत नागर, विकास, राहुल भाटी आदि लोग मौजूद रहे।