बंगलादेश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस (काेविड 19) के संक्रमण से 45 और लोगों की मौत केे बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 975 हो गयी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इसी अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3171 नये मामले भी सामने आए जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 71,675 हो गयी।

निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ नसीमा सुल्ताना ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 14,554 लोगों की कोरोना जांच की गयी , जिसमें 3171 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 777 लोग ठीक हुए हैं और अब तक 15,337 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।