पाक में हिंदु पत्रकार की हत्या पर खन्ना ने विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया मामला
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाकिस्तान के सूकर शहर में एक हिंदु पत्रकार अजय लालवानी की अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा हत्या के मामले पर दु:ख व्यक्त करते हुए इस मामले संबंधी केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ.सुभ्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिख कर दोषियों के विरूध कारवाई करवाने की मांग की है। खन्ना ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के अनुसार पाकिस्तान के रॉयल न्यूज टी.वी के रिपोर्टर अजय लालवानी हिंदु समुदाय से संबंधित हैं। इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए खन्ना ने यह सारा मामला पत्र द्वारा केन्द्रीय विदेश मंत्रालय से ध्यान में लाते हुए कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक कट्ट्ड़वाद का शिकार हैं। पाक सरकार अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधे हुए हैं जोकि पाक सरकार की मिलीभुगत का सबूत है। खन्ना ने विदेश मंत्रालय से मांग की कि पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाकर पत्रकार अजय लालवानी के हत्यारों को जल्द सजा दिलवाई जाए तथा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।