मन्दिर की बागडोर दी हिंदुओं के हाथ में
लाहौर,(राजदार टाइम्स):
पाकिस्तान सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर के मरम्मत का काम पूरा होने के बाद उसे हिंदुओं को सौंप दिया गया है। क्षतिग्रस्त मूर्तियों की मरम्मत का काम हैदराबाद के मजदूरों को दिया गया है। याद रहे कि गत सप्ताह पंजाब प्रांत में स्थित एक मन्दिर को निशाना बनाया गया था, और आगजनी कर जमकर तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया था। अब वहां की सरकार ने मरम्मत का काम पूरा होने के बाद हिंदुओं के हाथ में मंदिर की जिम्मेवारी सौंप दी है।