22 किलो हेरोइन सहित दो एके-47 भी बरामद
अमृतसर,(राजदार टाइम्स):
पंजाब में सीमा पर बुधवार तडक़े सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सीमा पर लगी कटीली तार के पास हथियार और हेरोइन की खेप पार लगा रहे पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार सुबह मार गिराया। बताया जा रहा है कि घुसपैठिए के पास से 22 किलो हेरोइन, दो एके-47, चार मैगजीन 45 जिंदा राउंड, एक लंबी प्लास्टिक की पाइप बरामद हुई है। घुसपैठियों के लगातार मारे जाने के बावजूद पाकिस्तान की ओर भारत में घुसपैठ नहीं रुक रही है। बुधवार को भी भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ हुई। सीमा पर लगी कटीली तार के पास हथियार और हेरोइन की खेप पार लगा रहे पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ के जवानों ने बुधवार सुबह मार गिराया। अमृतसर की लोपको थाना की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मोर गए घुसपैठिए के पास से उसकी पहचान को लेकर कोई कागजात बरामद नहीं हो सका है। यह ऑपरेशन बीएसएफ और अमृतसर देहाती पुलिस के सहयोग से भारत-पाक सीमा पर लगी कटीली तार के पास किया गया है। याद रहे कि पाकिस्तान द्वारा से नशा और हथियारों की खेप भेजने के लिए लगातार घुसपैठ की कोशिश होती रहती है। रविवार की सुबह भी बीएसएफ ने पुल मोरा के पास लगी कटीली तार से हथियारों की खेप बरामद की थी। जांच में सामने आया था कि उक्त खेत पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एजेंट बलाल ने भेजी थी। आशंका जताई जा रही है कि इस खेप को भी बलाल ठिकाने लगाने वाला था।