ऊना,: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज पहले नवरात्र के अवसर पर यहां माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका और आंदोलन करने वाले किसानों की जीत के साथ साथ साम्प्रदायिक सौहार्द्र के लिए प्रार्थना की।पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के छोटे ग्रूप के साथ अकाली दल अध्यक्ष ने कंजन पूजा की।

बादल ने मंदिर परिसर में दुकान लगाने वालों के साथ मीटिंग करने के अलावा श्रद्धालुओं से खुलकर बातचीत की जो मंदिर में माथा टेकने के लिए आए थे। उन्होने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर मां चिंतपूर्णी का ‘‘आर्शीवाद’’ प्राप्त करना सम्मान की बात है।अकाली दल अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेताओं में अनिल जोशी, एनके शर्मा, हरीश राय ढ़ांडा, पवन टीनू, जगबीर बराड़, कमल चेतली, चंदन ग्रेवाल, मोहित गुप्ता और आर डी शर्मा भी शामिल थे।

माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने  के बाद में सुखबीर बदल ने एमआरसी फूड हब में दोपहर का भोजन किया सुखबीर बदल ने एमआरसी फूड हब की प्रशंसा की ।

Previous articleश्रीनगर में आतंकियों ने की दो शिक्षकों की हत्या
Next articleअढ़ाई महीने में बनकर तैयार होगा गांव घो का खेल स्टेडियम: चेयरमैन पुनीत