सिविल अस्पताल मे कोविड मरीजों के लिए पहुंचाया मिनरल वाटर
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि समाज सेवा संस्थाओं को बढ़चढकऱ काम करते हुए कोविड आपदा में कोविड का शिकार लोगों के लिए जरूरी मदद के लिए आगे आना चाहिए। खन्ना के प्रयासों से टेक चंद सूद मैमोरियल ट्रस्ट के संरक्षक नवदीप सूद ने सरकारी अस्पताल होशियारपुर में कोविड के शिकार लोगों के लिए मिनरल वाटर पहुंचाया। खन्ना ने कहा कि कोविड के शिकार लोगों को दवाई के साथ साथ मनोवैज्ञानिक तौर पर भी मजबूत करने के लिए समाज को उनकी सेवा में एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। सिविल अस्पताल में कोविड के शिकार लोगों को पहले ही बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। जिसके कारण होशियारपुर सरकारी अस्पताल का रिकवरी रेट काफी अच्छा चल रहा है। कोविड के शिकार लोगों को आगे भी अगर किसी तरह की जरूरत होगी तो वे इसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि कोविड के शिकार लोगों का मनोबल गिर न सके। ख्रन्ना ने कहा सभी समाज सेवी संस्थाओं से अपील की कि कोरोना आपदा की इस विकट घड़ी में कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए आगे आएं ताकि वे जल्द से जल्द इस बिमारी से उबर सकें तथा देश कोरोना मुक्त हो सके। इस मौके पर एसएमओ डॉ.जसविंदर, फार्मासिस्ट जसविंदर गोल्डी, डॉ.रमन घई, नवदीप सूद आदि भी उपस्थित थे।