कहा, कैप्टन जनता से मांगे मुआफी, दे त्यागपत्र
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स)
: भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने अबोहर के भाजपा विधायक अरूण नारंग पर राजनीतिक गुंडों द्वारा मलोट में कातिलाना हमले को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए इस घटना की घोर निंदा की है। खन्ना ने कहा कि पंजाब में लॉअ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं है। विधायक अरूण नारंग मलोट में आयोजित कांग्रेस विरोधी प्रैसवर्ता में प्रदेश की मौजूदा कैप्टन सरकार की नाकामियां जनता को बताने के लिए जा रहे थे। जहां विधायक अरूण नारंग के सरेआम कपड़े फाडकऱ उनकी मारपीट की गई जोकि एक शर्मनाक वाक्या है। जिसमें कैप्टन सरकार की गुंडागर्दी का घिनौना चेहरा सामने आया है। पुलिस का एक विधायक की सरेआम मारपीट पर मूक दर्शक बने रहना इस बात का सबूत है कि यह सारा काम कैप्टन सरकार की शैय पर हुआ है। खन्ना ने कहा कि कैप्टन सरकार के गुंडाराज में एक विधायक का यह हर्ष हुआ है तो आम आदमी की सुरक्षा क्या होगी। अरूण नारंग का सरेआम अपमान व मारपीट विधान सभा का अपमान है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को चाहिए कि वे जनता से इस शर्मनाक कृत्य के लिए माफी मांगे। दोषियों पर कारवाई करें, मूक दर्शक बने रहे पुलिस मुलाजिमों व अधिकारीयों पर कारवाई करें तथा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें ताकि कानून पर लोगों का विश्वास कायम रह सके।

Previous articleविरोध प्रदर्शन करना किसानों का लोकतांत्रिक हक, लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं : कैप्टन अमरिंदर सिंह
Next articleपंजाबियों को पंजाबियों पर हमला करने के लिए न भडक़ाएं : रवनीत बिट्टू