खन्ना दम्पति ने करवाया अपना कोरोना टीकाकरण
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना व उनकी धर्मपत्नी मिनाक्षी खन्ना ने स्थानीय सिविल अस्पताल में जाकर अपना कोरोना टीकाकरण करवाया। खन्ना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सराहनीय प्रयास किए गए हैं। मोदी सरकार की बेहतर कार्यप्रणाली तथा सेहत विभाग की मेहनत सदका देश कोरोना मुक्त होगा। केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पर्याप्त फंड जारी करने तथा कारगर कदम उठाए गए हैं। जिसको सेहत विभाग ने कड़ी मेहनत कर अमली जामा पहनाया है। खन्ना तथा उनकी धर्मपत्नी मिनाक्षी खन्ना ने देश को कोरोना मुक्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए केन्द्र सरकार तथा सेहत विभाग का धन्यवाद किया।