दूसरी डोज के साथ खन्ना दम्पति ने लोगों को की टीकाकरण करवाने की अपील
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमति मिनाक्षी खन्ना ने आज कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज स्थानीय सिविल अस्पताल में लेकर लोगों से बिना किसी डर वैक्सिनेशन करवाने की अपील की। खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि सेहत विभाग की हिदायतों के अनुसार उन्होंने पहली डोज लगभग 40 दिन पहले ली थी। खन्ना ने कोविड-19 का दूसरी बार टीकाकरण करवाते हुए कहा कि कोरोना का खतरा आज न केवल देश पर बल्कि पूरे विश्व पर मंडरा रहा है। कहा कि हम सभी कोविड-19 से पर तभी विजय पा सकते हैं। जब हम पहले खुद सुरक्षित रहें तथा फिर कोरोना संक्र मण को रोकने के लिए प्रयास करते हुए इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। खन्ना ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क व लगाने को अनिवार्य बनाएं तथा हाथों को बार बार साबुन से अच्छी तरह धोएं या सैनेटाईजर का प्रयोग करें। घर से बाहर काम पर जाने वाले लोग काम से वापिस आने पर पहले खुद को अच्छी तरह सैनेटाईज करने के बाद ही अपने परिवार के सदस्यों के पास जाएं तथा सामाजिक दूरी का पालन हर जगह करें। इन छोटी छोटी सावधानियों का नियमितता से पालन करते हुए हम कोरोना संक्र मण को रोक सकते हैं। खन्ना ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों की कोरोना वैक्सिनेशन के फैसले का स्वागत करते हुए कहा युवाओं से अपील की है कि वे बढ़ चढकऱ कोरोना वैक्सिनेशन करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर देश को कोरोना मुक्त करने में अपना योगदान दें।

Previous articleभगवान श्रीराम जी के जीवन से हमें मिलती है मर्यादाओं की सीख : डॉ.रमन घई
Next articleग्लोबल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन पदाधिकारी घोषित : प्रदीप प्लाहा