वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने स्व:अटल बिहारी वाजपेयी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। लाला सुंदर दास चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए खन्ना ने कहा कि स्व:अटल बिहारी वाजपेयी एक राष्ट्रवादी नेता थे। जिन्होंने अपना सारा जीवन देश व संगठन की सेवा में लगाया। अटल बिहारी वाजपेयी के दिल में देश प्रेम का एक अनूठा जज्बा था। वाजपेयी हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने राष्ट्रधर्म, पांचजन्य व वीर अर्जुन जैसी अनेक पत्रिकाओं का संपादन किया। वे 4 दशकों से भारतीय संसद के सदस्य रहे। लोकसभा निचले सदन में दस बार तथा दो बार राज्य सभा ऊपरी सदन में चुने गए थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहते हुए देश में प्रगति के नए आयाम पैदा किए। खन्ना ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी लोकप्रिय नेता थे जोकि लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। खन्ना ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे 14वीं लोकसभा में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बतौर सांसद काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मौके पर विजय अग्रवाल, उमेश जैन, आनंद अग्रवाल, एस.पी दीवान, गोपाल, सी.ए दीपक मित्तल सहित अन्य कार्यकताओं ने भी स्व: अटल बिहारी वाजपेयी को अपनेे श्रद्धासुमन अर्पित किए।