कहा, छात्र अदा कर सकते हैं इसमें अहम रोल
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): अकेले रह रहे बुजुर्गों के प्रति हमारा सामाजिक दायित्व विषय पर भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने स्थानीय बी.एड कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सेमीनार का आयोजन किया। जिसमें खन्ना ने छात्र छात्राओं को इस विषय पर अपनी जिम्मेदारी समझने का आव्हान किया। खन्ना ने कहा कि राज्य में चल रहे वृद्घ आश्रमों के अलावा जो बुजुर्ग घरों में अकेले हैं। जिनके बच्चे या तो सेनाओं में सेवारत हैं या विदेशों में किन्हीं कारणों से रह रहे हैं। ऐसे बुजुर्ग अकेलेपन के चलते मानसिक तनाव के शिकार हो जाते हैं। खन्ना ने छात्रों को हाल ही में जालंधर निवासी एक वृद्घ महिला द्वारा अपने पती की तीसरी बरसी पर आत्महत्या करने की घटना से अवगत कराते हुए कहा कि छात्र शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने इस सामाजिक दायित्व का निर्वाह खुद करते हुए दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकते हैं। खन्ना ने कहा कि अकेले बुजुर्गों की सेवा करना हमारा सामाजिक धर्म है, जिसका निर्वाह हमें खुद भी करना चाहिए और दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब के संयोजक डॉ.रमन घई, प्रिं.गौतम नेता, डायरैक्टर श्याम सुंदर शर्मा, प्रो.शरनजीत, वाई.पी जोशी, रमन कपूर, सुभाष गांधी, प्रिं.डॉ.आरके खन्ना, प्रिं.मोनिका सूद, प्रिं.आरती सलूजा, रोमा रल्हन भी उपस्थित थे।

Previous articleकेएमएस कॉलेज की चेयरपर्सन स्व:मंजुला सैनी की मनाई गई तीसरी बरसी
Next articleनगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन बनाया जाए यकीनी: अपनीत रियात