हरियाणा पुलिस ने पानीपत, सोनीपत और जींद जिलों में लूट और छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पानीपत से इसके सरगना समेत पांच साथियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि पुलिस की सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांचाें आरोपियों को जाटल रोड सौंदापुर के पास से गिरफ्तार किया जब वे एक और अपराध की साजिश रच रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू (गिरोह का सरगना), राजेश, अनिल, संदीप और अमन के रूप में हुई है।


प्रवक्ता के अनुसार पुलिस को जाटल रोड पर गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पास के ही एक खाली प्लॉट में चार-पांच संदिग्ध किस्म के युवक बैठे हैं, जो आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां दबिश दी और सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, यह खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्यों ने अकेले पानीपत जिले में नौ वारदातों समेत कुल 19 लूट और छीनाझपटी की घटनाओं को अंजाम दिया है। यह गिरोह मुख्य रूप से तीन जिलों में सक्रिय था जो ज्यादातर सेल्समैन को निशाना बनाता था और अपराध को अंज़ाम देने के बाद फरार हो जाता था। प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपियों को पानीपत की स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें गहन पूछताछ, लूट के माल और नगदी बरामद करने के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया गया।

Previous article6 माह की बछड़ी के साथ कुकर्म करने वाला शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहनकर अस्पताल से भागा
Next articleहरियाणा में कोरोना के 155 नये मामले, कुल संख्या 5364 पहुंची, 46 की मौत