ओम प्रकाश चौटाला ने तिहाड़ जेल से दी थी 12वीं की परीक्षा
चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स):
इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 12वीं कक्षा का रिजल्ट अटक गया है। हरियाणा ओपन बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एक खामी के बाद उनका रिजल्ट रोक दिया। बताया जा रहा है कि इसकी वजह यह है कि 10वीं कक्षा में अंग्रेजी या हिंदी की जगह उर्दू विषय चुनकर पढ़ाई करना। 82 साल की उम्र में चौटाला ने साल 2017 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40 प्रतिशत अंक हासिल कर 10वीं पास की थी। गुरुवार को वे बेसब्री से अपने 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। उन्हें 12वीं अच्छे नम्बरों से पास होने की उम्मीद थी, लेकिन बोर्ड ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हरियाणा ओपन बोर्ड ऑफ स्कूल ने बताया कि चौटाला ने 10वीं में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से परीक्षा दी थी। उन्होंने इंग्लिश या हिंदी का पेपर नहीं दिया था। इसकी जगह चौटाला ने उर्दू विषय लिया था। इस बार उन्होंने नेशनल ओपन की जगह हरियाणा ओपन से 12वीं की परीक्षा दी। हरियाणा बोर्ड के नियमों के मुताबिक राज्य बोर्ड से 12वीं पास करने के लिए स्टूडेंट का 10वीं में हिंदी या इंग्लिश विषय में पास होना जरूरी है, जो चौटाला ने नहीं किया है। याद रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने 2013 से 2 जुलाई 2021 तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काटी। शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोप सिद्ध होने पर उन्हें यह सजा मिली थी। इस दौरान ही उन्होंने पढ़ाई करके 10वीं पास की।
आगे क्या विकल्प
हरियाणा बोर्ड से 12वीं पास करने के लिए चौटाला के पास दो रास्ते हैं। उन्हें दोनों में से एक विषय में 10वीं की परीक्षा पास करनी होगी या 12वीं की परीक्षा नेशनल ओपन बोर्ड से देने के लिए एक साल का इंतजार करना होगा।

Previous articleटोक्यो ओलिंपिक में जीता रवि दहिया ने सिल्वर
Next articleऑटो पानी में फंसा ऑटो, गर्भवती को ले जा रहा आस्पताल