अभियंता दिवस पर किया पौधा रौपण

पिपली/कुरूक्षेत्र, : भारत रत्न इंजिनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वटैया के जन्मदिन पर पर्यावरण प्रहरी ,स्टार रक्तदाता एँव प्रदेश प्रवक्ता श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ गुरप्रीत सिहँ पिपली ने जी०टी०रोड पिपली के आस-पास पौधा रौपण कर भारत रत्न इंजिनियर मोक्षगुंडम को नमन करते हुए देश प्रदेश के प्रत्येक इंजीनियर को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कृषि विभाग से सेवानिवृत्त नरिक्षक गुरदयाल सिहँ ने कहा की इंजीनियर की सभी ब्रांचों में रोजगार की पूरी संभावनाएँ हैं। म्पूर्ण विश्व में पर्यावरण प्रदूषण जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसे कम करने की दिशा में आये दिन नए शोध और विकास कार्य होते रहते हैं। यही वजह है कि इस दिशा में पर्यावरण प्रहरी समाजसेवी गुरप्रीत सिहँ पिपली निरंतर पौधा रौपण अभियान चला कर पर्यावरण को शुद्ध करने की दीशा में युवा व बजुर्ग साथियों को साथ प्रदूषण मिटाने में लगे हुए हैं।गुरप्रीत सिहँ ने कहा कि इंजिनियर्स कार्य से हमारा जीवन आसान ओर सरल लगने लगा है, परंतु सोचने की बात है की इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए एन्वायरनमेंटल इंजीनियर्स की माँग न सिर्फ विदेश में, बल्कि देश में भी काफी बढ़ रही है।
एन्वायरनमेंटल विज्ञान और इंजीनियरिंग पर्यावरण विषय का मुख्य उद्देश्य ऐसी तकनीक विकसित करना है, जिससे प्रदूषण के प्रभाव को निरस्त या कम किया जा सके, ताकि लोगों को पीने के लिये स्वच्छ पानी, साँस लेने के लिये प्रदूषण रहित हवा और कृषि हेतु उपजाऊ भूमि मिल सके। इस प्रकार ग्रामीण और शहरी नागरिक स्वस्थ जीवनयापन कर सकते हैं। सरकारी एवं औद्योगिक संस्थाओं को पर्यावरण नीति पर वैज्ञानिक विशेषज्ञता उपलब्ध कराना।पर्यावरण सुधार हेतु योजना एवं वैज्ञानिक प्रारूप तैयार करना, जिनमें मुख्य जल शोधन तंत्र, वायु प्रदूषण प्रणाली और अपशिष्ट प्रबन्धन है।गुरप्रीत सिहँ ने कहा की इंजिनियर्स का कार्यक्षेत्र चुनौतियों भरा है। अपेक्षा रहेगी की आप पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के क्रान्तिकारी समाधान प्राप्त करने हेतु सदा प्रयत्नशील रहेंगे। इस अवसर पर कुलदीप कौर,अर्जुन दास ,दयानंद खिच्ची,प्रतीक बिबयान,केशव कुमार निर्मल सिहँ,सेवा राम,विरेन्द्र सिहं इत्यादी मौजूद रहे।

Previous articleਪੰਜਾਬ ਐਕਸ ਸਰਵਿਸਮੈਨ ਗੰਨਮੈਨ ਯੂਨੀਅਨ ਦੀ ਹੋਈ ਭਰਵੀਂ ਮੀਟਿੰਗ
Next articleਮਹਾਸ਼ਾ ਬਰਾਦਰੀ ਨੇ ਕਢੀ ਸ਼ੋਭਾਯਾਤਰਾ