कहा, युवा वर्ग रहे नशे से दूर
कुरूक्षेत्र,(राजदार टाइम्स): विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी गुरप्रीत सिहँ शासकीय सदस्य श्री गुरू रविदास धर्मशाला कुरूक्षेत्र ने कहा कि आज का युवा वर्ग नशों को भी फैंशन से जोड कर देखता है। जिससे युवा वर्ग नशे की बुरी लत में लगातार फसता चला जा रहा है। असल जीवन में व्यक्ति का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता, बल्कि स्वच्छ भारत निर्माण में उसके संस्कार बडे सहयोगी है़ं। उन्होंने युवाओं को समझाया कि तम्बाकू उत्पादों का सेवन न सिर्फ आपके लिए बल्कि आपके परिवार समाज और विश्व के लिए भी हानिकारक है। यदि युवाओं को नशा करना ही है तो उच्च शिक्षा व स्वच्छ भारत निर्माण का नशा करना चाहिए ओर नशे के सेवन व नशे के कारोबार से हमेशा दूर रहना चाहिए। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर उन्होंने श्री गुरू रविदास होस्टल कुरूक्षेत्र के छात्रों को ये प्रण करवाया की वे अपने जीवन में नशे के सेवन से दूर रहेंगे तथा अपने परिवार और समाज को भी जागरूक कर स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर युवा छात्र संजय डुमरखाँ, सोनू बस्सी, अरूण कुमार सेरदा, सावन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, निर्मल, गौरव ने नशा ना करने का प्रण लिया। उपाध्यक्ष वकील जरनैल सिहँ रंगा ने भी युवाओं से नशे के सेवन व नशे के कारोबार से दूर रहने का संदेश दिया।