बागपत,(विवेक जैन, राजदार टाइम्स): राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस लाइन से महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाली और लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। क्षेत्राधिकारी यातायात मंगल सिंह रावत एवं एआरटीओ बागपत सुभाष राजपूत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर नगर का भ्रमण करती हुई वापस पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुई। सुभाष राजपूत ने कहा कि सभी लोग बाइक व स्कूटी पर चलते समय हेलमेट जरूर लगाएं और गाडिय़ों में चलते समय सीट बेल्ट लगाना न भूलें। कहा कि वाहनों के सभी कागज, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी व पॉल्यूशन प्रमाण पत्र आदि साथ रखें। कहा कि छोटे बच्चों को वाहन न चलाने दें।

Previous articleबागपत पुलिस लाईन में हुई फाईनल परेड़ की रिहर्सल
Next articleदविंदर दर्शी व बिट्टा काटल को को किया सम्मानित