सांसद ने किया चिकित्सा अधीक्षक को सम्मानित
बागपत,(विवेक जैन): उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर बागपत कलक्ट्रेट में लगाई गई स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी को प्रथम स्थान मिला है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.सत्यपाल सिंह व बागपत के डीएम डॉक्टर राजकमल यादव ने बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विभाष राजपूत को लोक मंच पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। डॉक्टर विभाष राजपूत पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। जब से उन्होंने बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चार्ज संभाला है, तब से यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है। उनके द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और समाज का हर कोई व्यक्ति उनके कार्यों से पूर्णतया संतुष्ट है। डॉक्टर विभाष राजपूत ने दावा किया कि वह स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आने देंगे।