पिछले 24 वर्षों से लड़ रहे हैं शहीद परिवारों के अधिकारों की लड़ाई
गुरदासपुर,(राजदार टाइम्स)
: राष्ट्र की बलिवेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज सैनिकों की शहादत को शाश्वत रखने में जुटी पंजाब की एकमात्र गैर राजनीतिक संस्था शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की जोकि पिछले 24 वर्षों से शहीद परिवारों के मान-सम्मान की बहाली हेतु निरंतर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी सराहनीय सेवाओं को देखते हुए गुरदासपुर के शहीद लै.नवदीप सिंह अशोक चक्र स्टेडियम में आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस पर मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कुंवर रविन्द्र विक्की जहां शहीदों की याद में जगह-जगह श्रद्धांजलि समारोह आयोजित करके युवा पीढ़ी में देश भक्ति की अलख जगा रहे हैं। वहीं शहीद परिवारों के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्षरत रहते हुए उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा करके जीने का मकसद प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक वरिन्द्र मीत सिंह पाहड़ा, विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा, एसएस.ी डॉ.राजेन्द्र सिंह सोहल, एसएस बोर्ड के चेयरमैन रमण बहल, एडीसी तजेन्द्र पाल सिंह संधू आदि उपस्थित थे।

राज्यपाल व आर्मी कमांडर भी कर चुके हैं कुंवर विक्की को सम्मानित
कुंवर विक्की की सेवाओं को देखते हुए जहां पिछले वर्ष गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर उन्हें स्टेट आवार्ड से सम्मानित कर चुके हैं। वहीं, कुछ दिन पहले सेना द्वारा आयोजित समारोह में आर्मी कमांडर द्वारा उन्हें कमंडेशन कार्ड व बैज भेंट कर उनका मनोबल बढ़ा चुके हैं। कुंवर विक्की ने मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, जिलाधीश मोहम्मद इश्फाक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी अंतिम सांस तक अपने देश के रणबांकुरों व उनके परिजनों के मान-सम्मान की बहाली हेतु हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

Previous articleसोनालीका ग्रुप का समाज के उथान व सेवाकार्यों में अहम योगदान : अविनाश राय खन्ना
Next articleघर पर माँ बुन रही थी सेहरे की लडिय़ां, सरहद पर बेटा हो गया शहीद, वीरगति बनी दुल्हन : कुंवर विक्की