शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री आज जगदलपुर में
रायपुर,(राजदार टाइम्स):
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। मैं उनके परिवार व देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए जो अपना बलिदान दिया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी व हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे। यह बाते गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक टवीट में कहीं। शाह आज पुलिस लाइन जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद बीजापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बीजापुर में सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजापुर से वापसी के बाद रायपुर में घायल जवानों से मुलाकात कर शाम को दिल्ली लौट जाएंगे। अमित शाह बासागुड़ा भी जाएंगे। नक्सली हमले में शहीद जवानों का शव उनके परिवार को आज सौंप दिया जाएगा। जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद शवों को उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया जाएगा। जगदलपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रद्धांजलि देंगे।
Previous articleजो किसान आंदोलन के साथ वो देशभक्त और जो खिलाफ वो देश का गद्दार : अरविंद केजरीवाल
Next articleउत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को कोर्ट ले जाने वाली एंबुलेंस मिली रूपनगर-नंगल हाईवे पर