बागपत,(विवेक जैन): राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत ने लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि न करें। उन्होंने चेकिंग के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में एक व्यक्ति का चालान किया। सहायक संभागीय निरीक्षक प्राविधिक विनय कुमार सिंह ने कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन कर कर्मचारियों को ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध एवं सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई। साथ ही सडक़ पर वाहन संचालित करते समय ड्रंकन ड्राइविंग के दुष्प्रभाव से होने वाली क्षति, नशे की हालत में पकड़े जाने पर मुकदमा होना, दो से अधिक बार लाइसेंस सस्पेंड होने पर लाइसेंस निरस्तीकरण होना आदि की जानकारी दी।

Previous articleभाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बने अजय शर्मा
Next articleसुनहेड़ा में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ