कहा, मुख्तयार अंसारी को पंजाब में रखने का सच बताएं कैप्टन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कुख्यात गैंगस्टर मुख्तयार अंसारी के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरते हुए कहा कि पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तयार अंसारी को यू.पी सरकार को सौंपकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पंजाब का राजस्व बचाना चाहिए न कि उसके रखरखाव पर पंजाब का पैसा बरबाद करना चाहिए। खन्ना ने कहा कि माननीय सुप्रीमकोर्ट में यू.पी सरकार द्वारा गैंगस्टर मुख्तयार अंसारी की कस्टडी लेने की बात का विरोध कर पंजाब सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वे प्रदेश का विकास छोडकर अब गुंडों को पालने को तरजीह दे रही है। खन्ना ने कहा कि मुख्तयार अंसारी पर यू.पी में रेप, मर्डर, फिरौती इत्यादि के कई बड़े मामले लंबित हैं। जिसके चलते यू.पी सरकार मुख्तयार अंसारी की कस्टडी मांग रही है। मुख्तयार अंसारी एक मामले में पिछले दो ढाई साल से पंजाब की जेल में बंद है तथा उसके रखरखाव तथा सुरक्षा का खर्च पंजाब सरकार कर रही है। खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार की यह गलती प्रदेश के विकास में आड़े आ रही है। कैप्टन सरकार के पास प्रदेश के विकास के लिए पैसा नहीं है बल्कि मुख्तयार अंसारी जैसे गुंडों को पालने के लिए पैसा है। खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को चाहिए कि अपना हठ छोडकऱ मुख्तयार अंसारी को जल्द यू.पी. सरकार को सौंपे ताकि उसके रखरखाव पर खर्च होने वाला पैसा प्रदेश के विकास के काम आ सके। खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह मुख्तयार अंसारी जैसे कुख्यात गैंगस्टर को पंजाब में रखने का सच जनता को बताएं।