पठानकोट,(बिट्टा काटल): जम्मू-पंजाब के बाडऱ पर देर शाम को UBDC नहर (पाधोपुर से फिरोजपुर कलां को जाने वाली) में एक कार गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एक कार में सवार 5 लोग जैक्टक्र से माधोपुर की तरफ जा रहे थे कि कार XUV नहर में गिर गई। जिससे तीन लोगों के नहर में बैह जाने का समाचार है, जब्कि 2 लोगों को किसी तरह से बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि कार में कुल 5 लोग सवार थे। जानकारी अनुसार यह युवक PNB बैंक शैली रोड़ पठानकोट में कार्यरत थे, जोकि कार में सवार हो कर कही जा रहे थे। नहर में बहने वाले तीन युवकों की पहिचान अशोक कुमार निवासी माधोपुर, अजय बाबूल निवासी चण्ड़ीगढ़, विशाल निवासी पठानकोट है। जब्कि नहर से बचाए गए दो युवकी की पहिचान सुरिन्द्र शर्मा पुत्र सीता राम निवासी अलवर (राजस्थान) तथा प्रिंस राज पुत्र हरी कृष्ण निवासी वैशाली बिहार के रू प में हुई हैं। SHO विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहँुच कर बचाव कार्य शुरू कर दिए है, संबंधित विभाग को नहर में से पानी कम करने के लिए भी कहा गया है तथा गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।

Previous articleकिकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर खिलाडिय़ों के हुआ चयन
Next articleसरकारी हाई स्कूल डडियाल की छात्रा प्रियंका ने पंजाब में प्राप्त किया 12वां रैंक